Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Bhopal News : स्कूली बच्चों के लिए ई-रिक्शा पर पूर्ण रोक, प्रशासन का सख्त फैसला…

भोपाल। Bhopal News : राजधानी भोपाल में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अब किसी भी स्कूल जाने वाले छात्र-छात्रा को ई-रिक्शा से लाने-ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन ने इस बाबत सख्त आदेश जारी कर दिया है और स्कूल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह इस फैसले का पालन सुनिश्चित कराएं।

Bhopal News : यह निर्णय लगातार सामने आ रही उन शिकायतों और घटनाओं के बाद लिया गया है, जिनमें ई-रिक्शा चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते पाए गए। बिना परमिट, अधिक सवारियों के साथ चलना, निर्धारित रूट का पालन न करना और सिग्नल तोड़ने जैसी लापरवाहियों के कारण बच्चों की जान खतरे में पड़ रही थी। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक की और ई-रिक्शा प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने की बात कही।

इस निर्णय के बाद ई-रिक्शा चालकों की रोजी-रोटी पर असर पड़ना तय है। खासकर वे परिवार जो कम आय में बच्चों को स्कूल भेजते हैं, उनके लिए परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि ई-रिक्शा की सवारी अपेक्षाकृत सस्ती होती थी। वहीं, पेट्रोल-डीजल से चलने वाले ऑटो या वैन की लागत अधिक है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के पालकों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ सकता है।

प्रशासन ने हालांकि यह संकेत दिए हैं कि वैकल्पिक सुरक्षित परिवहन के लिए अन्य उपायों पर विचार किया जा सकता है, लेकिन जब तक नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं होता, तब तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा।

WhatsApp Image 2025 07 20 at 11.33.00 AM

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Indore News : कुएं में तैरती मिली युवक की लाश…..

इंदौर |Indore News :  इंदौर जिले के महू क्षेत्र...

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

Related Articles

Popular Categories