Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

Bank Holiday : बैंक में जरूरी काम है – पहले जानिए जुलाई में कब खुला रहेगा या नहीं आपका ब्रांच

Bank Holiday : नई दिल्ली | क्या आज बैंक खुला रहेगा? ये सवाल उन लाखों लोगों के मन में उठ रहा है जो किसी जरूरी बैंकिंग काम से बाहर निकलने की सोच रहे हैं। जुलाई महीने में कई त्योहार और क्षेत्रीय छुट्टियां हैं, जिसकी वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने की संभावना रहती है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके शहर में आज यानी 12 जुलाई शुक्रवार को बैंक खुले हैं या बंद?

RBI तय करता है बैंक हॉलिडे कैलेंडर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल पूरे देश के बैंकों के लिए अवकाशों की एक सूची जारी करता है। यह लिस्ट राज्यवार होती है, जिसमें यह उल्लेख होता है कि किस तारीख को, किस राज्य में और किस अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार, और हर रविवार को बैंक पूरे देश में बंद रहते हैं।

Read More : IND vs ENG 3rd Test Day 3 : लॉर्ड्स में मुकाबला टक्कर का, बुमराह की धार के बाद अब राहुल-पंत की जोड़ी पर भारत की उम्मीदें

12 जुलाई को बैंक की स्थिति

12 जुलाई 2025 को शुक्रवार है। यह न तो रविवार है और न ही दूसरा या चौथा शनिवार। इसके अलावा, RBI द्वारा घोषित किसी भी राज्य में यह दिन बैंक अवकाश के रूप में चिन्हित नहीं है।
इसका मतलब है कि देश के अधिकांश राज्यों में आज बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। हालांकि, स्थानीय प्रशासन या बैंक शाखा की स्थिति के अनुसार अपवाद हो सकता है। इसलिए किसी भी जरूरी कार्य के लिए बैंक जाने से पहले अपने स्थानीय ब्रांच से जानकारी अवश्य ले लें।

Bank Holiday जुलाई 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट (राज्यवार)
तारीख दिन अवकाश राज्य
13 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश पूरे देश में
14 जुलाई सोमवार बेह देइनखलाम मेघालय
16 जुलाई बुधवार हरेला पर्व उत्तराखंड
17 जुलाई गुरुवार यू तिरोत सिंह पुण्यतिथि मेघालय
19 जुलाई शनिवार केर पूजा त्रिपुरा
20 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश पूरे देश में
26 जुलाई शनिवार चौथा शनिवार पूरे देश में
27 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश पूरे देश में
28 जुलाई सोमवार द्रुकपा छे-झी सिक्किम

छुट्टियां किस आधार पर तय होती हैं?

RBI के अनुसार, बैंकों की छुट्टियां तीन श्रेणियों में आती हैं:

  • नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित छुट्टियां – जैसे राज्य स्तरीय पर्व और त्योहार
  • दूसरा और चौथा शनिवार – महीने में दो बार
  • हर रविवार – नियमित बैंक अवकाश

कुछ छुट्टियां केवल राज्य विशेष के लिए होती हैं, जबकि कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर पर मान्य होती हैं। इसलिए हर बार यह जान लेना जरूरी होता है कि कौन सी छुट्टी आपके शहर में प्रभावी है या नहीं।

डिजिटल बैंकिंग है आसान विकल्प

  • बैंक ब्रांच में ना जाकर भी आप आज के समय में कई बैंकिंग काम ऑनलाइन निपटा सकते हैं:
  • नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप से बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट आदि करें
  • UPI (PhonePe, GPay, Paytm) का उपयोग करें
  • ATM से कैश निकासी या चेक ड्रॉप करें
  • ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट/लोन एप्लिकेशन जैसे काम घर बैठे करें

हालांकि, चेक क्लियरेंस, डिमांड ड्राफ्ट, बड़ी नकदी ट्रांजैक्शन या लॉकर एक्सेस जैसे कामों के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना ही पड़ता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories