Automobile News : मुंबई| मर्सिडीज-बेंज़ इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में 4,238 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 10% अधिक है। यह कंपनी के इतिहास की अब तक की सर्वश्रेष्ठ Q1 बिक्री है। कंपनी के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro स्पोर्ट्स कारों का अनावरण किया। इस मौके पर कंपनी ने भारत में अपनी टॉप-एंड लक्ज़री पोर्टफोलियो को और मज़बूत करने के इरादे जाहिर किए।


टॉप-एंड लक्ज़री और BEV ने बढ़ाई रफ्तार
कंपनी के मुताबिक, यह रिकॉर्ड बिक्री प्रदर्शन कोर और टॉप-एंड लक्ज़री वाहनों की जबरदस्त मांग के चलते संभव हो पाया है। इसके साथ ही, बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEVs) के टॉप-एंड लक्ज़री सेगमेंट में बढ़ते योगदान ने भी कुल बिक्री को रफ्तार दी है। कंपनी ने यह भी बताया कि यह उपलब्धि विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव, कीमतों में बढ़ोतरी और लक्ज़री एंट्री सेगमेंट में प्राइसिंग चुनौती जैसे सूक्ष्म-आर्थिक दबावों के बावजूद हासिल की गई है।

मर्सिडीज-बेंज़ इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा: “हमारा टॉप-एंड लक्ज़री सेगमेंट पर केंद्रित दृष्टिकोण बेहद सफल रहा है, जिससे ग्राहक प्राथमिकताओं को प्रभावित किया गया है और मर्सिडीज़-बेंज़ को भारत में सबसे पसंदीदा लक्ज़री ब्रांड के रूप में स्थापित किया गया है।”
भारत में लॉन्च हुई GLS AMG Line SUV
इसके साथ ही, कंपनी ने अपनी लोकप्रिय लक्ज़री SUV GLS का नया वैरिएंट GLS AMG Line भी लॉन्च किया है। यह SUV अब स्पोर्टी और डायनामिक कैरेक्टर के साथ उपलब्ध है।
कीमतें:-
- GLS 450 AMG Line – ₹1.40 करोड़
- GLS 450d AMG Line – ₹1.43 करोड़
यह SUV भारत में टॉप-सेलिंग लक्ज़री SUV में से एक है और इसका नया वर्जन हाई-परफॉर्मेंस फीचर्स के साथ आएगा।