ggu mein avbp ka pradarshan : बिलासपुर: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्र अर्सलान अंसारी की संदिग्ध मौत के मामले ने विवाद बढ़ा दिया है। कांग्रेस के बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AVBP) ने भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने नारेबाजी कर यूनिवर्सिटी का घेराव किया और मामले की जांच के लिए स्पेशल कमेटी बनाने, हॉस्टल वार्डन और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
ggu mein avbp ka pradarshan : अर्सलान अंसारी बीएससी फिजिक्स के तीसरे साल का छात्र था और स्वामी विवेकानंद छात्रावास में रहता था। वह हॉस्टल से तीन दिन से गायब था, लेकिन हॉस्टल प्रबंधन को इसकी जानकारी नहीं थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब तक जिम्मेदारी तय नहीं की है और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई है। हालांकि जांच टीम गठित की गई है।
ggu mein avbp ka pradarshan : AVBP के छात्र नेताओं ने कहा कि हॉस्टल अधिकारियों की घोर लापरवाही और यूनिवर्सिटी प्रशासन की दिखावटी व्यवस्था के कारण एक मेधावी छात्र खो गया। उन्होंने परिवार को न्याय और मुआवजा दिए जाने की मांग की। छात्र नेताओं ने प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और कहा कि यूनिवर्सिटी केवल कोरम पूरा करने में लगी है और दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। AVBP के कई वरिष्ठ नेता और छात्र बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल हुए और यूनिवर्सिटी प्रशासन से मामले की पारदर्शी जांच की मांग की।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                