Mungeli News : मुंगेली : मुंगेली के ग्राम छतौना में आयोजित सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। सबसे अधिक शिकायतें बिजली विभाग के खिलाफ दर्ज की गईं। लोगों ने बताया कि गांवों में घंटों की अघोषित बिजली कटौती से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं गलत बिजली बिलों ने परेशानी और बढ़ा दी है।
Mungeli News : विधायक पुन्नूलाल मोहले ने शिविर में मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार 24 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है, फिर भी गांवों में बिजली कटौती और फर्जी बिलिंग हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई तय है।
Mungeli News : जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार ने भी बिजली विभाग के कार्यों पर नाराजगी जताते हुए एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अंशु वार्ष्णेय को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली से जुड़ी शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाए, अन्यथा जवाबदेही तय होगी। उन्होंने दो टूक कहा, “सुधर जाओ और व्यवस्था सुधार लो वरना सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो।”
Mungeli News : शिविर में कुल 5040 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 5037 मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस उपलब्धि पर विधायक और कलेक्टर ने प्रशासनिक टीम की सराहना की।
Mungeli News : कार्यक्रम में बिजली, पानी, राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेंशन और किसान योजनाओं से संबंधित कई मुद्दों पर आवेदन लिए गए।पीएम आवास योजना के तहत 4788 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए गए, वहीं 223 लोगों को शौचालय की मंजूरी दी गई। 34 लोगों को पेंशन के मंजूरी पत्र सौंपे गए, और 10 किसानों को कुल 7.17 लाख रुपये के केसीसी चेक वितरित किए गए। इसके अलावा 5 महिलाओं को “लखपति दीदी” प्रमाण पत्र, 7 को आयुष्मान कार्ड, 6 को श्रम कार्ड और 4 दिव्यांग बच्चों को विशेष सहायता किट भी प्रदान की गई।