दमोह। Damoh News : मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां आठ दिन से लापता दो मासूम भाइयों के शव शनिवार को घने जंगल में मिले। परिजन बच्चों की तलाश में दिन-रात भटक रहे थे, लेकिन इस भयावह सच का किसी को अंदेशा नहीं था।
Damoh News : सूत्रों के मुताबिक, जंगल में मिले शवों में से एक की हालत इतनी खराब थी कि शरीर का अधिकांश हिस्सा जानवरों द्वारा नोच लिया गया था। वहीं, दूसरे भाई का शव भी सड़ी-गली अवस्था में मिला। दोनों की पहचान लापता बच्चों के रूप में की गई है।
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों की मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं उठ रही हैं—क्या यह अपहरण के बाद हत्या का मामला है या फिर बच्चे रास्ता भटक कर जंगल में फंस गए थे?
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जंगल से बरामद इस दर्दनाक सच्चाई ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।