इंदौर। Indore News : सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Indore News : हेमंत मालवीय पर आरोप है कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पहलगाम आतंकी हमले, केंद्र सरकार की नीतियों और संघ से जुड़े विषयों पर आपत्तिजनक और भद्दे कमेंट किए, जिनके साथ पोस्टर भी वायरल हुए।
इस मामले में इंदौर के संघ कार्यकर्ता और अधिवक्ता विजय जोशी ने लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही, योग गुरु बाबा रामदेव ने भी इसी विषय पर हरिद्वार में अलग से शिकायत दर्ज कराई है।
हेमंत मालवीय के खिलाफ IPC की धाराएं 196, 299, 302, 352, 353(2) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है और साइबर सेल की मदद से सोशल मीडिया पोस्ट्स को खंगाला जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज़ की जा रही है।