Teacher Vacancy: लखनऊ से एक सकारात्मक खबर सामने आई है, जो उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के क्षेत्र में नए अवसरों का संकेत देती है। राज्य सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 1,93,862 रिक्त पदों को भरने की योजना बनाई है। यह भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी, जिसमें हर चरण में लगभग 65 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह जानकारी नई दिल्ली में आयोजित प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (PAB) की हालिया बैठक में दी गई।
Teacher Vacancy: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत नवंबर 2025 से होने की संभावना है। सरकार का उद्देश्य है कि सभी पदों को नियमानुसार और समयबद्ध तरीके से भरा जाए। मार्च 2026 तक प्राथमिक विद्यालयों के लिए 1,81,276 और माध्यमिक विद्यालयों के लिए 12,586 शिक्षकों की नियुक्ति की योजना है।
Teacher Vacancy: प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी, जबकि माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जाएगी।
Teacher Vacancy: गौरतलब है कि वर्ष 2018 के बाद से प्रदेश में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में किसी भी प्रकार की बड़ी भर्ती नहीं हुई थी। इस कारण राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी महसूस की जा रही है। वर्तमान में प्राथमिक शिक्षा स्तर पर लगभग 1.81 लाख और माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर करीब 12,586 पद खाली हैं।
Teacher Vacancy: दिल्ली में आयोजित बैठक में राज्य सरकार के अधिकारियों ने केंद्र को यह प्रस्ताव सौंपा है कि मार्च 2026 तक सभी रिक्तियों को चरणबद्ध तरीके से भर दिया जाएगा। इस बैठक में शिक्षा मंत्रालय के सचिव, राज्य की स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा, बेसिक शिक्षा सचिव डॉ. सारिका मोहन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Teacher Vacancy: इससे पहले 2018 में दो चरणों में कुल 1,37,500 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। उस समय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत शिक्षा मित्रों की सेवाएं समाप्त कर इन भर्तियों को अंजाम दिया गया था। हालांकि, 69,000 शिक्षकों की भर्ती से जुड़ा आरक्षण विवाद अब भी न्यायालय में लंबित है।
READ MORE: 8 साल की तपस्या रंग लाई : धमतरी के अतुल गोलछा ने IFS में हासिल की 27वीं रैंक……