मध्यप्रदेश: ग्वालियर जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शनिचरा रोड स्थित देवनारायण मार्केट में देर रात उस वक्त दहशत फैल गई, जब आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक किराना दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। दरअसल, किराना दुकानदार सुरजीत मावई ने पुराने ₹250 की उधारी मांग ली थी, जिससे नाराज होकर छोटू भदौरिया नामक युवक अपने साथियों आदित्य सिंह, अमन सिंह और तीन अज्ञात युवकों को लेकर दो बाइकों पर दुकान पर पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले में दुकान की दीवार और अंदर रखा फ्रीज गोलियों से छलनी हो गया, साथ ही पास ही स्थित एक ढाबे की दीवार भी क्षतिग्रस्त हुई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी धर्मवीर सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और तीन नामजद समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। गोलीबारी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

उधारी वापस मांगना पड़ा भारी, बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

Popular Categories