रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा चौक में आज शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान लंकाना तान्या रेड्डी (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती जैसे ही चौक पर पहुंची, तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और वह सीधे ट्रक के पहियों के नीचे आ गई। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं, चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना के कारणों की पुष्टि की जा सके।
यह हादसा राजधानी की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोग चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण और स्पीड लिमिट के लिए कड़े उपायों की मांग कर रहे हैं।