MP TOP 5 BREAKING :
1. आज होगी मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, विदेश यात्रा का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे सीएम
भोपाल के मंत्रालय में आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाएगी। सीएम अपनी हालिया दुबई और स्पेन यात्रा की उपलब्धियों की जानकारी मंत्रियों को देंगे।
2. सार्थक एप पर फर्जी अटेंडेंस डालने पर चार शिक्षक सस्पेंड, सरकार सख्त
भोपाल में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सार्थक एप पर घर बैठे अटेंडेंस दर्ज करने वाले दो प्राचार्यों और दो प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले भी अतिथि विद्वानों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
3. डेंगू का कहर बढ़ा, 50 मरीज मिले, 6 हजार घरों में मिला लार्वा
शहर में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। अब तक 50 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 44 टीमों ने 2 लाख से अधिक घरों में लार्वा सर्वे किया, जिसमें 6 हजार से ज्यादा घरों में लार्वा मिला है। प्रभावित इलाकों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
4. भारी बारिश का अलर्ट, 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी, नया सिस्टम होगा सक्रिय
मध्यप्रदेश में 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया सक्रिय होगा। इसका असर 4 दिनों तक बारिश के रूप में दिखाई देगा। सोमवार को इंदौर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं। अगले 24 घंटे में 4.5 इंच तक बारिश की संभावना जताई गई है।
5. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का व्यस्त दिन, वृक्षारोपण से लेकर फिल्म प्रीमियर तक
सीएम मोहन यादव आज सुबह 10:15 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे कैबिनेट बैठक, उर्वरक वितरण व राहत कार्यों की समीक्षा और शाम को डीबी मॉल में “तन्वी द ग्रेट” फिल्म के प्रीमियर में शामिल होंगे।