Maharashtra Legislative Assembly : मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के कृषि मंत्री मानिकराव कोकाटे एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें विधानसभा के सत्र के दौरान अपने मोबाइल पर रमी खेलते हुए देखा गया। यह वीडियो उस समय का है जब सदन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस किसी अहम विषय पर बोल रहे थे, और उसी वक्त कृषि मंत्री का ध्यान मोबाइल पर केंद्रित था।
इस घटना के सामने आते ही विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के युवा नेता रोहित पवार ने इसे महाराष्ट्र सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवाल बताया। उन्होंने कहा, “जब मंत्री सदन की कार्यवाही के दौरान खेल में व्यस्त हों, तो इससे सरकार की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।”
शिवसेना ने मंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग की है। पार्टी नेताओं ने कहा कि जिस व्यक्ति पर राज्य के किसानों की जिम्मेदारी है, अगर वही विधानसभा जैसी गंभीर जगह पर खेल में लिप्त हो तो यह लोकतंत्र का अपमान है। विपक्ष ने मांग की है कि विधानसभा अध्यक्ष को स्वयं इस मुद्दे पर संज्ञान लेकर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, सरकार की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मानिकराव कोकाटे किसी विवाद में आए हों। इससे पहले भी वह अपने बयानों और कार्यशैली को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि महाराष्ट्र सरकार इस शर्मनाक प्रकरण पर क्या रुख अपनाती है—क्या मंत्री को बचाया जाएगा या विपक्ष की मांग पर कोई कठोर कदम उठाया जाएगा।