Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Shweta Tiwari News : श्वेता तिवारी की निजी ज़िंदगी पर फिर उठा तूफान, एक्स पति राजा चौधरी के आरोपों से मचा बवाल, जिस शख्स को बताया भैया, बाद में उसी को बना लिया सैंया

Shweta Tiwari News : टीवी की दुनिया में प्रेरणा बनकर लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने करियर में जितनी बुलंदियां हासिल कीं, उतनी ही मुश्किलों से उनकी निजी जिंदगी भी गुज़री है। ‘कसौटी ज़िंदगी की’ से घर-घर मशहूर हुईं श्वेता तिवारी ने दो शादियाँ कीं, लेकिन दोनों ही रिश्ते सफल नहीं हो पाए। आज श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ एक नई जिंदगी जी रही हैं, मगर उनके अतीत की परछाई बार-बार सुर्खियों में लौट आती है।

Shweta Tiwari News : हाल ही में श्वेता तिवारी फिर चर्चा में आ गईं, जब उनके पहले पति राजा चौधरी ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले दावे किए। राजा चौधरी ने आरोप लगाया कि श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली को भी पहले ‘भाई’ बताकर परिचित कराया था। उन्होंने कहा, “वो सबको भाई कहती थी। कोहली को भी पहले भाई का दोस्त बताया था, फिर वो लवर बना, फिर पति। बड़ी अजीब कहानी है।”

Shweta Tiwari News : इतना ही नहीं, राजा चौधरी ने यह भी दावा किया कि अभिनव कोहली खुद उनके पास रोते हुए आए थे। राजा के मुताबिक, अभिनव ने कहा कि वह श्वेता के पहले तलाक के समय से ही उनके साथ थे, लेकिन अब उनके खुद के साथ वही हालात हो गए हैं।

Shweta Tiwari News : राजा चौधरी ने श्वेता पर एक और गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि श्वेता का ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के को-स्टार सीजैन खान के साथ भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। राजा का कहना है कि उन्होंने एक बार श्वेता और सीजैन को कार में साथ देखा था, जिससे उन्हें शक हुआ।

Shweta Tiwari News : श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की शादी 1998 में हुई थी, लेकिन घरेलू हिंसा और अन्य विवादों के चलते दोनों 2012 में आधिकारिक रूप से अलग हो गए। वहीं अभिनव कोहली से भी श्वेता का रिश्ता लंबे समय तक विवादों में रहा, जिसमें कई बार पुलिस केस और पब्लिक आरोप-प्रत्यारोप सामने आए।

Shweta Tiwari News : हालांकि श्वेता तिवारी ने हमेशा अपने बच्चों की प्राथमिकता रखी है और एक सशक्त सिंगल मदर की छवि के साथ आगे बढ़ती रही हैं। लेकिन राजा चौधरी के इन हालिया दावों ने एक बार फिर उनके निजी जीवन को सुर्खियों में ला दिया है।

READ MORE :Indian Standards Bureau : अब सस्ता सोना भी होगा शुद्ध-9 कैरेट ज्वेलरी पर भी अनिवार्य हुई हॉलमार्किंग, BIS ने बदले नियम

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

Related Articles

Popular Categories