Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

Jabalpur News : सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे का हाईवोल्टेज ड्रामा, सीसीटीवी में कैद….

जबलपुर। Jabalpur News : मध्यप्रदेश के जबलपुर में सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे पर शराब दुकान के कर्मचारियों से मारपीट और अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। आरोप है कि दुबे ने दबाव बनाकर मोटी रकम मांगनी चाही, लेकिन मांग पूरी न होने पर उन्होंने शराब दुकान में घुसकर लात-घूंसे चला दिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Jabalpur News : मामला बरेला मदिरा समूह की दुकानों से जुड़ा है, जिनके लाइसेंसी ठेकेदार अजय सिंह बघेल हैं। गुरुवार की शाम जब अजय सिंह नरसिंहपुर में थे, उसी दौरान संजीव दुबे कुछ लोगों के साथ उनकी दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने करीब तीन घंटे तक हंगामा किया और एक दुकान की सीसीटीवी डीवीआर भी निकालकर अपने साथ ले गए।

पीड़ित ठेकेदार अजय सिंह बघेल ने इस मामले को लेकर प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि संजीव दुबे ने साफ-साफ कहा – “मालिक से कहना दुकान सरेंडर कर देंगे, वरना बर्बाद कर दूंगा।” इतना ही नहीं, उन्होंने धमकी भी दी कि दुकान से जुड़े सभी लोगों पर 34(2) (अवैध शराब कब्जा और वितरण) का मामला बनाकर जेल भिजवा दूंगा।

फिलहाल यह मामला जबरदस्त तूल पकड़ता नजर आ रहा है। फुटेज सामने आने के बाद अब आबकारी विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ठेकेदार ने विभागीय कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि शासन इस गंभीर प्रकरण पर क्या रुख अपनाता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

Related Articles

Popular Categories