Singrauli News : मनु शाह/ सिंगरौली : सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा के विधायक राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ एमपी/ एमएलए कोर्ट जबलपुर में परिवाद पेश किया गया था जिसमें पर्याप्त आधारों पर एमपी/ एमएलए कोर्ट ने मामला पंजीबद्ध करने का आदेश जारी कर दिया है आए दिन विवादों में रहने वाले विधायक के खिलाफ कांग्रेसी नेता देवेंद्र पाठक ने परिवार पेश किया था जिसमें विधायक राजेंद्र मेश्राम ने भरी सभा में सरपंच /कांग्रेसी नेता देवेंद्र पाठक को चोर पाठक कहा था जिसको लेकर कांग्रेसी नेता ने एमपी एमएलए पोर्ट का दरवाजा खटखटाया सनी करने के बाद पर्याप्त आधारों पर सिंगरौली जिले के देवसर विधायक पर मानहानि के मामले दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं।
Singrauli News : पूरा मामला 18 जून 2024 की है विधायक राजेंद्र मेश्राम गोड़बहरा पंचायत में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे जहां विधानसभा क्षेत्र के लोग रोजगार और समस्याओं को लेकर विधायक के पास पहुंचे हुए थे सभा के दौरान विधायक ने बंधा पंचायत के सरपंच/कॉंग्रेसी नेता देवेंद्र पाठक को चोर पाठक कहा था पूरे मामले को लेकर कांग्रेसी नेता ने एमपी जबलपुर के मा कोर्ट में परिवार दायर किया था सनी और पर्याप्त आधारों पर न्यायालय ने यह पाया की विधायक ने कांग्रेसी नेता को कर कहकर भरी सभा में अपमानित किया है जो मानहानि के दायरे में आता है।
Singrauli News : विशेष न्यायालय एमपी/एमएलए कोर्ट जबलपुर के न्यायाधीश डीपी सूत्रकार की न्यायालय ने पर्याप्त आधारों और साक्ष के बयानों के आधार पर मामला पंजीबद्ध करने का आदेश जारी किया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 500 एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 -2 के तहत परिवाद पंजीबद्ध करने का आदेश जारी किया है जिससे अब देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम की मुश्किलें बढ़ सकती है।
Singrauli News : देवेंद्र पाठक ने कहा कि रीवा सीधी सिंगरौली से कुछ सीखना चाहिए और बिना सोचे समझे किसी को इस तरह से बोलना उचित नहीं है उन्हें पहले किसी का नाम लेने से पहले उस पर आरोप लगाने से पहले गौर करना चाहिए..