Accident News : सुरेश नागर /नरसिंहगढ़ : राजगढ़ से ब्यावरा की ओर जा रही साईं कृपा यात्री बस को बामलाबे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 25 से अधिक यात्री घायल हो गए।
Accident News : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर बने स्पीड ब्रेकर पर बस चालक ने ब्रेक लगाया, इसी दौरान पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रहा ट्रक बस से टकरा गया। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल ब्यावरा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है।
Accident News : बस में सवार अधिकांश यात्री विद्युत विभाग के कर्मचारी थे, जो रोज इसी बस से ड्यूटी के लिए अप-डाउन करते थे। हादसे की सूचना मिलते ही SDM और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।