Burhanpur News : बुरहानपुर /गोपाल देवकर : बुरहानपुर जिले के गणपति थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली निमाड़ वेली स्कूल में एबीवीपी एवं परिजनों ने किया हंगामा, नेशनल हाइवे पर बैठ किया चक्काजाम करीब आधा घंटे तक हाइवे रहा जाम, पुलिस और प्रशासन को बगैर सूचना के किया हाइवे जाम, स्कूल प्रबंधन पर लगाया हिन्दू लड़कियों के मुस्लिम नाम से वीडियो बनाने का आरोप, पुलिस और प्रशासन ने जांच के बाद कार्यवाही का दिया आश्वासन, एम्बुलेंस को दिया रास्ता आंदोलन करते एबीवीपी के छात्रों ने।
Burhanpur News : बुरहानपुर जिले के निमाड़ वेली स्कूल प्रबंधन पर छात्रों के पालको और एबीवीपी छात्र संघठन के सदस्यों ने लगाया आरोप कहा स्कूल में चल रही है गलत गतिविधियां बाहरी लोगों को बुलाकर हिन्दू छात्राओं के मुस्लिम नाम से वीडियो बनाये जाते है, और उन्हें कांग्रेस को जिताने के समर्थन ने बोलने के लिए बोला जाता है, छात्राओं ने परिजनों को शिकायत करने के बाद परिजन और एबीवीपी के छात्र पहुचे स्कूल जन्हा उनकी सुनवाई नही होने पर किया जमकर हंगामा,
Burhanpur News : वही इंदौर इच्छापुर नेशनल हाइवे पर बैठकर किया चक्काजाम करीब आधे घंटे तक रहा हाइवे बाधित लंबी कतारें देखने को मिल, इसी बीच एक एम्बुलेंस भी फंस गई थी, एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने आंदोलन छोड़ एम्बुलेंस को दिया रास्ता एम्बुलेंस जाते है फिर आन्दोलन किया प्रारम्भ बगैर पुलिस और प्रशासन को सूचना के चल रहा था आंदोलन पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुचकर मामले को।समझा और पलको सहित एबीवीपी कार्यकर्ताओ को समझाइश देते हुए मामले को शांत किया वही कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है, अब देखना यह होगा कि क्या स्कूल प्रबंधन के साथ साथ एबीवीपी पर भी कार्यवाही की जाएगी या नही क्योंकि बगैर सूचना के नेशनल हाइवे रोकना एक बड़ा अपराध है।
वही जब इस संबंध में स्कूल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई बात नही है जो कार्यक्रम हुआ था उस समय मे स्कूल में नही था किंतु अपने कर्तव्य से मुख्मोडते हुए देखा गया। वही जब इस सम्बंध में सिटी मजिस्ट्रेट से चर्चा की गई तो उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है, किन्तु कार्यवाही कि बात को लेकर पूरी तरह से अनदेखा कर दिया।