Raipur Crime : रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र के रावतपुरा कॉलोनी से एक नाबालिग बालिका के अपहरण, शारीरिक शोषण और हत्या के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों किशोर गाईन और विक्की उर्फ समर विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur Crime :जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रैल 2024 को आरोपी किशोर गाईन और उसके साथी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर कार में बैठाया और जबरन लेकर चले गए। बालिका के साथ 5 मई तक लगातार शारीरिक शोषण किया गया। आरोपियों ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर शादी का ढोंग भी रचा और उसे जान से मारने की धमकी दी।
Raipur Crime :सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि आरोपी ने बालिका पर एयर गन से गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया, जिससे वह घायल हुई। पीड़िता की मां ने 10 जुलाई 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर धारा 363, 366, 376(2)(एन), 323, 506, 34 भादवि और POCSO एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया।
Raipur Crime :एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरगुजा जिले में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे, शशि पैकरा और आरक्षक अरुण ध्रुव की अहम भूमिका रही।