Sehore News : सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आम नागरिकों से मुलाकात कर उन्हें साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया और डिजिटल लेनदेन में सतर्कता बरतने की सलाह दी। एसपी ने कहा कि अपनी निजी जानकारी जैसे पता, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स आदि सोशल मीडिया पर साझा न करें।
Sehore News : कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत भी मौजूद रहीं। पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल की प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत रखने, ओटीपी, पिन या पासवर्ड किसी से भी साझा न करने और किसी भी संदिग्ध कॉल, ईमेल या मैसेज से सतर्क रहने की बात कही।
Sehore News : उन्होंने बताया कि यदि कोई साइबर अपराध हो जाए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। साथ ही भविष्य में पुलिस द्वारा साइबर अपराधों को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही गई।