रायपुर । Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में बुधवार तड़के गोल्ड जिम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि जिम में रखे सभी आधुनिक उपकरण और इंटीरियर जलकर पूरी तरह खाक हो गए। दमकल विभाग ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा जिम तबाह हो चुका था।
Raipur Breaking : सुबह राहगीरों ने देखा धुआं
तेलीबांधा तालाब के पास स्थित इस हाई-प्रोफाइल जिम से सुबह-सुबह धुएं और लपटें निकलती देख राहगीरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन जब तक दमकल वाहन पहुंचे, आग ने जिम के भीतर के सारे उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया था।
दमकल की टीम ने बुझाई आग, बड़ा नुकसान
फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जल चुका था। सूत्रों के मुताबिक, जिम के भीतर ट्रेडमिल, साइकलिंग मशीन, भारी फिटनेस उपकरण, लकड़ी का फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं।
View this post on Instagram
Raipur Breaking
शॉर्ट सर्किट की आशंका
तेलीबांधा थाना पुलिस ने मामले में आगजनी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शॉर्ट सर्किट की आशंका लग रही है, लेकिन इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगी।
जिम संचालक को भारी नुकसान
घटना के बाद जिम मालिक सदमे में है। सूत्रों के अनुसार, इस प्रीमियम जिम का लाखों का इंवेस्टमेंट चंद मिनटों में राख हो गया। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग संयुक्त रूप से आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं।
यह घटना शहर की फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े करती है, खासकर ऐसे कमर्शियल स्पेस जहां महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और भारी बिजली लोड मौजूद होता है। जांच रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि आगजनी में कोई लापरवाही जिम्मेदार है या नहीं।