Damoh News : दमोह। जिले की सियासत में उस समय हलचल मच गई जब पथरिया विधानसभा की पूर्व भाजपा विधायक सोना बाई अहीरवाल के पति सेवक राम अहीरवाल ने कुटुंब न्यायालय में गुजारा भत्ता की मांग को लेकर वाद दायर कर दिया। दिव्यांग सेवक राम का आरोप है कि विधायक बनने के बाद पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया और अब वह आर्थिक तंगी में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं।
Damoh News : सेवक राम ने कोर्ट से हर महीने 25 हजार रुपये भत्ते की मांग की है। उनका कहना है कि उन्होंने पत्नी के राजनीतिक करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए मेहनत की, जिसके परिणामस्वरूप 2003 में सोनाबाई को भाजपा से टिकट मिला और वे विधायक बनीं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने पति से नाता तोड़ लिया।
Damoh News : सेवक राम का कहना है कि वे दिव्यांग हैं और उनके पास कोई आय का साधन नहीं है, जबकि उनकी पत्नी बिना तलाक के सरकारी पेंशन और अन्य सुविधाओं के सहारे आरामदायक जीवन जी रही हैं। उन्होंने कहा, “जिसे विधायक बनाया, उसी ने रिश्ता तोड़ दिया। अब रोटी के लाले हैं।”