Jabalpur News : जबलपुर। मध्यप्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह ने मंगलवार को ग्वारीघाट रोड पर हो रहे रीस्टोरेशन वर्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में गंभीर लापरवाही सामने आई। मुरम की जगह मलबा और कचरा-कूड़ा डालने की शिकायत पर मंत्री स्वयं मौके पर पहुँचे और निर्माण कार्य की स्थिति देखकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
Jabalpur News : मंत्री राकेश सिंह ने नगर निगम के इंजीनियर कमलेश श्रीवास्तव को विशेष रूप से कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिए कि रीस्टोरेशन वर्क को तुरंत दुरुस्त किया जाए। मंत्री राकेश सिंह ने कहा, इन्हीं गड़बड़ियों और लापरवाहियों की वजह से सड़कें धँसती हैं और जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। निरीक्षण के बाद अब संबंधित विभाग पर जवाबदेही तय होने की संभावना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तर पर भी रिपोर्ट भेजी जा सकती है।