Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Sehore News : सीहोर जिला कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज FIR रद्द करने की मांग

Sehore News : ब्रहम सिंह मेवाड़ा/ सीहोर। अशोकनगर जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और एफआईआर को तत्काल रद्द करने की मांग की।

Sehore News : सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजरती और इछावर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दल एसपी ऑफिस पहुंचा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एफआईआर दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की।

Sehore News : कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जीतू पटवारी पर की गई कार्रवाई एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है, जिसमें भाजपा की भूमिका है। जिला अध्यक्ष राजीव गुजरती ने कहा कि भाजपा सत्ता के घमंड में चूर होकर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।

Sehore News : उन्होंने आगे कहा कि अशोकनगर की घटना के वीडियो और पीड़ितों के बयान सोशल मीडिया पर पहले ही सामने आ चुके हैं, जिनमें उन्होंने साफ कहा कि उनके साथ क्या हुआ। लेकिन भाजपा के दबाव में अब शपथपत्र बदलवाकर जीतू पटवारी को फंसाया जा रहा है।

Sehore News : राजीव गुजरती ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि भाजपा सरकार नींद से जागे और लोकतंत्र का सम्मान करे। जिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि एफआईआर वापस नहीं ली गई और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

MP News : शराब की हर बोतल पर अब आबकारी विभाग की नजर…..

भोपाल। MP News : मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री...

Related Articles

Popular Categories