Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Indore Breaking News : अपार्टमेंट से लव जिहाद का गंदा खेल बेनकाब……

इंदौर। Indore Breaking News :  शहर के महालक्ष्मी नगर स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट में चल रही संदिग्ध गतिविधियों का भंडाफोड़ हुआ है। हिंदू संगठनों की सूचना पर फ्लैट में दबिश दी गई, जहां एक युवक और युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पूछताछ के दौरान युवक ने पहले खुद को रमेश जायसवाल बताया, लेकिन बाद में उसकी पहचान शेख अरबाज के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह मूलतः शहडोल का निवासी है और वर्तमान में एक कॉल सेंटर में कार्यरत है।

Indore Breaking News : फर्जी पहचान से संबंध, मोबाइल में मिले आपत्तिजनक वीडियो
जांच में युवक के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो और चैट मिले हैं, जिनमें कथित रूप से युवती के साथ बनाए गए निजी वीडियो भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, अन्य युवतियों के साथ भी उसकी बातचीत और फोटो बरामद हुए हैं। युवक ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और राऊ क्षेत्र में एक हिंदू युवती के साथ रह रहा है।

लव जिहाद के लिए आर्थिक मदद का सनसनीखेज दावा
पूछताछ में युवक ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दावा किया कि उसे हिंदू युवतियों को फंसाने के बदले आर्थिक मदद मिलती है। उसने कांग्रेस के पार्षद अनवर कादरी का नाम लिया, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि वह इस तरह की गतिविधियों के लिए फंडिंग करता है। हालांकि पुलिस ने इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

कलेक्टर ने अनवर कादरी पर लगाया रासुका
इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) की कार्रवाई की है। कादरी पर लव जिहाद में फंडिंग का मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा है। पुलिस ने उस पर ₹10,000 का इनाम भी घोषित कर दिया है। उस पर अलग-अलग थानों में 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस जांच जारी, युवती के परिजनों से संपर्क में अधिकारी
इस मामले में पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है और तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। युवती के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कई पहलुओं पर की जा रही है, जिसमें फर्जी पहचान, लव जिहाद और पोर्नोग्राफी जैसी धाराएं भी शामिल हो सकती हैं। यह मामला न केवल लव जिहाद के नेटवर्क की आशंका को जन्म देता है, बल्कि राजनीतिक संरक्षण और फंडिंग जैसे गंभीर सवाल भी खड़े करता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Rawatpura Scam Case : रावतपुरा घोटाले में फंसा नामचीन प्रोफेसर….पढ़े पूरी खबर

रायपुर। Rawatpura Scam Case : छत्तीसगढ़ में मेडिकल शिक्षा...

MP Shahdol News : शिक्षा विभाग ने बनाया भ्रष्टाचार में नया रिकॉर्ड…

शहडोल (मध्यप्रदेश)। MP Shahdol News : प्रदेश के शहडोल...

Related Articles

Popular Categories