संगारेड्डी, तेलंगाना। Telangana Chemical Factory Blast : आज सुबह संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट ने तबाही मचा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच रिएक्टर में हुए धमाके के बाद पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई। शुरुआती जानकारी में 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं।
Telangana Chemical Factory Blast : धमाका इतना तीव्र था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। पास की बस्तियों में दहशत का माहौल फैल गया। चश्मदीदों ने बताया कि धमाके के असर से कुछ मजदूरों के शव 100 मीटर दूर तक जा गिरे। कई लोग फैक्ट्री के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
राहत कार्य युद्धस्तर पर
दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं। 108 एंबुलेंस और मेडिकल टीमें भी तैनात की गई हैं। घायलों को नजदीकी टनचेरु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को हैदराबाद रेफर किया गया है।
फैक्ट्री की दीवारें ढहीं, मलबे में तलाश जारी
धमाके के बाद फैक्ट्री की इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी और अन्य मशीनें बुलाई गई हैं। मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात की जा रही हैं।
फैक्ट्री में काम करते थे 100 से अधिक मजदूर
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री में दवाओं में इस्तेमाल होने वाले पाउडर का निर्माण होता है और यहां देशभर के विभिन्न हिस्सों से आए 100 से अधिक मजदूर कार्यरत थे। घटना की जानकारी मिलते ही मजदूरों के परिजन फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं और उनकी आंखों में अपनों को लेकर चिंता और डर साफ नजर आ रहा है।
जांच के आदेश, जिम्मेदारी तय होने की तैयारी
प्रशासन ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट तकनीकी खामी, लापरवाही या किसी सुरक्षा चूक के चलते हुआ। फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।यह हादसा एक बार फिर देश में औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा व्यवस्था और श्रमिकों की सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े करता है।