CG Accident News: सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंठी में रविवार दोपहर को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। मैनपाट से अंबिकापुर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। इस हादसे में घर में मौजूद दो महिलाएं और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब महिलाएं और बच्चे घर के बरामदे में बैठे हुए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार सीधे आंगन में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक महिला के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि दूसरी महिला का पैर कट गया। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।
CG Accident News: घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और आक्रोश में कार सवार तीन लोगों को घेर लिया। बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में था। गुस्साए ग्रामीणों ने कार को पलट दिया और तीनों सवारों की जमकर पिटाई कर दी। स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया। घटना की सूचना पर दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टि हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। यह हादसा न सिर्फ लापरवाही का नतीजा है, बल्कि ग्रामीणों के गुस्से और सुरक्षा की चिंता को भी उजागर करता है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
