Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Prithvipur MP : मुख्यमंत्री की सभा में मंच पर मचा सियासी ड्रामा, केंद्रीय मंत्री खफा होकर लौटे कुर्सी पर….जानें पूरा मामला

पृथ्वीपुर (निवाड़ी)। Prithvipur MP : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पृथ्वीपुर दौरे के दौरान मंच पर एक अप्रत्याशित और असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। सभा में जब मुख्यमंत्री ने मंच से केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक को संबोधन के लिए आमंत्रित किया, तो मंच पर उपस्थित भाजपा नेता शैतान सिंह पाल ने उन्हें बोलने से पहले टोक दिया कि “आप अपनी बात दो मिनट में ही समाप्त करें।”

Prithvipur MP : इस अप्रत्याशित टिप्पणी से केंद्रीय मंत्री खटीक खासे नाराज हो गए और मंच पर माइक के सामने से लौटकर सीधे अपनी कुर्सी पर जा बैठे। उन्होंने न तो कोई भाषण दिया और न ही मंच पर दुबारा आने का प्रयास किया। शैतान सिंह पाल को जैसे ही अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने खटीक का हाथ पकड़कर उन्हें फिर माइक तक लाने की कोशिश की, लेकिन मंत्री ने हाथ झटकते हुए दोबारा मंच पर जाने से इनकार कर दिया।

मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पूरे घटनाक्रम को चुपचाप देखा, लेकिन कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी। मामला सभा के दौरान ही शांत कर दिया गया, लेकिन यह दृश्य सभा में मौजूद लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा।

बाद में शैतान सिंह पाल ने सफाई देते हुए कहा, “वीरेंद्र खटीक मेरे बड़े भाई समान हैं। मैं उनका सम्मान करना चाहता था, इसीलिए वक्त की मर्यादा की बात कही थी। मेरा उद्देश्य किसी प्रकार का अपमान नहीं था।”

इस पूरे घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का पक्ष जानने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। हालांकि यह घटना भाजपा के मंचीय अनुशासन और आपसी तालमेल को लेकर कई सवाल जरूर खड़े कर गई है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories