सालासर (राजस्थान)। Salasar Balaji Rajasthan : आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और शुक्रवार के पुण्य योग में सालासर बालाजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। सुबह 4:30 बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्ति और विश्वास से लबरेज श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।
Salasar Balaji Rajasthan : हनुमानजी का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें चंदन, गुलाब की माला, नारियल, रोली और अक्षत से पूजा की गई। सुबह की मंगला आरती, हनुमान चालीसा पाठ और भोग अर्पण के साथ पूरे परिसर में “जय श्री बालाजी” की गूंज सुनाई दी।
मंदिर समिति ने बताया कि शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को बालाजी महाराज की पूजा से विशेष फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इस दिन व्रत और दर्शन करने से संकटों से मुक्ति मिलती है और कष्टों का नाश होता है।
भक्तों के लिए भंडारा, प्रसाद वितरण और दर्शन की समुचित व्यवस्था की गई थी। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने सालासर धाम पहुंचकर आज का दिन आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति में बिताया।