Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर में LOC पर पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है। सुरक्षा बलों ने सीमा पर मोर्चा संभाल लिया है और पाकिस्तानी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच हुई है, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी।
उधर, कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कुलनार बाजीपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।