ग्वालियर। MP Cricket League : मध्यप्रदेश में क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच की शुरुआत हो चुकी है। ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) द्वारा मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग शुरू हो रहीं है। इस खास मौके पर WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली ने गुब्बारे उड़ाकर भव्य शुभारंभ किया।
MP Cricket League : खली के ग्वालियर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। खली ने युवाओं को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “खेल ना सिर्फ फिटनेस का जरिया है बल्कि अनुशासन और मेहनत की राह भी दिखाता है।”
लीग का पहला मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से ग्वालियर चीता और चंबल घड़ियाल टीमों के बीच खेला जाएगा। लीग में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से टीमें हिस्सा ले रही हैं और आने वाले दिनों में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
खेलप्रेमियों के लिए यह आयोजन सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में एक बड़ी पहल है।