Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Virat Kohli : IPL प्लेऑफ में विराट कोहली का रिकॉर्ड, 18 साल में खेले 15 प्लेऑफ के मैच, मगर कभी नहीं जीता POTM

Virat Kohli : नई दिल्ली : विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया में “बड़े मंच का बड़ा खिलाड़ी” कहा जाता है। जब टीम संकट में होती है, तब अक्सर विराट सामने आते हैं और अकेले दम पर मुकाबला पलट देते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने कई बार इसे साबित भी किया है। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कहानी कुछ अलग है—खासतौर पर प्लेऑफ के मंच पर।

Virat Kohli : कोहली ने अब तक 18 सीज़न तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रतिनिधित्व किया है और प्लेऑफ में 15 मैच खेले हैं, मगर हैरानी की बात यह है कि वे एक बार भी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब नहीं जीत सके हैं।

Virat Kohli : RCB का सफर और विराट का योगदान

Virat Kohli : RCB ने 18 में से 10 बार प्लेऑफ में जगह बनाई और तीन बार फाइनल (2009, 2011, 2016) तक पहुंची। लेकिन विराट का प्लेऑफ में प्रदर्शन कभी उस स्तर पर नहीं रहा, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। उन्होंने इन 15 प्लेऑफ मैचों में सिर्फ 26.23 की औसत से 341 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 70 रन रहा है।

Virat Kohli : विराट कोहली और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूखा

Virat Kohli : IPL इतिहास में बिना प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीते प्लेऑफ के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। उनके साथ इस स्थान पर लसिथ मलिंगा भी शामिल हैं।

Virat Kohli : इस सूची में शीर्ष पर हैं:

23 मैच – रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू
19 मैच – ड्वेन ब्रावो
18 मैच – शिखर धवन, दिनेश कार्तिक
15 मैच – लसिथ मलिंगा, विराट कोहली
12 मैच – बद्रीनाथ, अल्बी मोर्कल, रिद्धिमान साहा, रॉबिन उथप्पा

READ MORE:CG BJP News: पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी, भाजपा ने 7 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories