उज्जैन | Ujjain News : उज्जैन जिले के नजरपुर-पनबिहार रोड पर रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो घनिष्ठ मित्रों – हर्षवर्धन सिंह और रवि पाटीदार की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर पनबिहार की ओर जा रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार मारुति वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
Ujjain News : हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने मारुति वैन को आग के हवाले कर दिया। वैन में करीब एक लाख रुपये से अधिक कीमत के कपड़े रखे हुए थे, जो पूरी तरह जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
हादसे में मारे गए हर्षवर्धन और रवि, दोनों नजरपुर के रहने वाले थे। बचपन के दोस्त थे, साथ खेलते, पढ़ते और ज़्यादातर समय एक-दूसरे के साथ ही बिताते थे। दोनों के परिवार कृषि कार्य से जुड़े हैं। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने अज्ञात वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। दोनों युवकों के शवों को उज्जैन जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।