नई दिल्ली।1 May Rule Changes: 1 मई 2025 से आम जनता की जेब और दिनचर्या पर सीधा असर डालने वाले कई बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं। बैंकिंग, रेलवे टिकट बुकिंग, ATM ट्रांजेक्शन, गैस सिलेंडर के दाम और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के ढांचे में नए नियम आ रहे हैं।
ATM से फ्री लिमिट के बाद पैसे निकालना महंगा होगा और बैलेंस चेक पर भी अतिरिक्त चार्ज लगेगा। रेलवे ने वेटिंग टिकट पर यात्रा पर रोक लगा दी है और एडवांस बुकिंग की अवधि घटा दी गई है। गैस सिलेंडर की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव तय है, जिससे घरेलू बजट प्रभावित हो सकता है।
इधर 11 राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय कर ‘एक राज्य, एक बैंक’ मॉडल लागू होगा, जिससे गांवों में बैंकिंग सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है। वहीं बैंकों द्वारा FD और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में भी बदलाव संभव है, जिससे रिटर्न पर असर पड़ेगा।
इन नए नियमों को समझना जरूरी है, ताकि समय रहते आप अपनी योजनाओं को सही दिशा दे सकें।