Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Shopping Mall Huge Fire : इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत-अल-कुट हादसे में देशभर में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

Shopping Mall Huge Fire : नई दिल्ली।  इराक के अल-कुट शहर में स्थित एक शॉपिंग मॉल में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक कम से कम 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। यह आग वासित प्रांत के एक हाइपर मार्केट और रेस्टोरेंट में लगी, जब वहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी और भोजन करने पहुंचे थे। हादसे में दर्जनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद इराक सरकार ने पूरे देश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है। वहीं, वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने मॉल और इमारत के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है।

#nishaanebaz.com
#nishaanebaz.com

वीडियो में दिखी पांच मंजिला इमारत धधकती आग में

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पांच मंजिला इमारत पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई है। दमकलकर्मी आग बुझाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं लेकिन आग की तीव्रता बेहद ज्यादा है। मॉल के अंदर फंसे लोगों की चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल साफ झलकता है।

Read More : CG NEWS: शासकीय प्राथमिक शाला झाकरपारा के समायोजन का ग्रामीणों ने किया विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

हादसे के वक्त रेस्टोरेंट में मौजूद थे ग्राहक

गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने बताया कि आग एक हाइपर मार्केट और रेस्टोरेंट में लगी थी। उस समय बड़ी संख्या में ग्राहक मॉल में मौजूद थे, कई लोग खाना खा रहे थे तो कई शॉपिंग में व्यस्त थे। आग इतनी तेज थी कि कुछ लोग बाहर निकल ही नहीं सके और जिंदा जल गए। दमकलकर्मियों ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन कई को नहीं बचाया जा सका।

जांच के आदेश, 48 घंटे में रिपोर्ट आने की उम्मीद

गवर्नर ने स्थानीय समाचार एजेंसी आईएनए से बात करते हुए बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष 48 घंटे के भीतर जारी किए जाएंगे। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। शुरुआती आशंका शॉर्ट सर्किट या किचन फायर की भी जताई जा रही है।

Read More : Jharkhand Crime News : पति को बेडरूम में दिखा जीजा-साली का रासलीला, फिर हुआ ये कांड….

इराक में शोक की लहर, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

इस भीषण हादसे ने पूरे इराक को सदमे में डाल दिया है। सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है और मृतकों के परिजनों को मुआवजे की बात कही है। स्थानीय प्रशासन ने मॉल के मालिकों और सुरक्षा प्रबंधों की जिम्मेदारी तय करते हुए आपराधिक कार्रवाई का संकेत दिया है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Indore News : कुएं में तैरती मिली युवक की लाश…..

इंदौर |Indore News :  इंदौर जिले के महू क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories