इंदौर। Sex Racket Exposed : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में कथित रूप से चल रहे देह व्यापार के अड्डे का हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई के दौरान मौके से 5 महिलाएं और 3 युवकों को पकड़ा गया, जिन्हें संगठन के सदस्यों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
Sex Racket Exposed : जानकारी के मुताबिक, इस गोरखधंधे को एक वर्ग विशेष की महिला द्वारा संचालित किया जा रहा था। स्थानीय लोगों से मिली शिकायतों और सूचना के आधार पर बजरंग दल की टीम ने दबिश दी और सभी को रंगेहाथों पकड़ा। पकड़े गए सभी आरोपियों को द्वारकापुरी थाना पुलिस के हवाले किया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या यह किसी बड़े रैकेट से जुड़ा हुआ है।
स्थानीय निवासियों ने पुलिस से मांग की है कि क्षेत्र में इस प्रकार के अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि सामाजिक माहौल खराब न हो। वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।