Sehore News : सीहोर। मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सूचनार्थ ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि समय पर मांगों का निराकरण नहीं हुआ, तो महासंघ भोपाल में मुख्यमंत्री निवास और विंध्याचल भवन का घेराव करेगा, जिसमें 54 हजार से अधिक कर्मचारी शामिल होंगे।
Sehore News : महासंघ ने वेतन वृद्धि, PF सुविधा और समूह बीमा योजना को जल्द लागू किए जाने की मांग की है। कर्मचारी लंबे समय से वेतनवृद्धि का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। आंदोलन को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश साफ दिखाई दिया।