रीवा ब्रेकिंग: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रविवार को पिकनिक मनाने आए एयरफोर्स के जवान की क्योंटी जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सिरमौर थाना पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जवान का शव पानी से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक जवान राजस्थान का रहने वाला था और छुट्टियों में रीवा आया हुआ था। रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ क्योंटी जलप्रपात पिकनिक मनाने गया था। बताया जा रहा है कि नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वह जलधारा में समा गया।
रीवा ब्रेकिंग: घटना की सूचना मिलते ही सिरमौर पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF को बुलाया गया। सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद कई घंटे की मशक्कत से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
इस हादसे ने एक बार फिर क्योंटी जलप्रपात की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। न तो जलप्रपात क्षेत्र में कोई चेतावनी बोर्ड लगे हैं और न ही स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर साल यहां ऐसे हादसे होते हैं, इसके बावजूद न तो बैरिकेडिंग है, न गार्ड।