Raipur Crime : रायपुर। रायपुर पुलिस ने थाना आमानाका क्षेत्र के चंदनडीह ओवरब्रिज के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से अवैध रूप से लाई जा रही शराब के साथ तीन आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
Raipur Crime : टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो चारपहिया वाहनों को रोककर तलाशी ली, जिसमें 20 पेटी (240 बोतल) अंग्रेजी शराब मिली। शराब की तस्करी के लिए एक वाहन पायलटिंग कर रहा था। आरोपियों के पास किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे और वे टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे।
Raipur Crime : गिरफ्तार आरोपी
1. भावेश पाण्डेय उर्फ लाला (36 वर्ष), निवासी पंडरी, रायपुर
2. सुजीत तिवारी उर्फ लाला (23 वर्ष), निवासी पंडरी, रायपुर
3. दीपेश भंसाली उर्फ दीपू (26 वर्ष), निवासी गुढ़ियारी, रायपुर
Raipur Crime : जब्त सामग्री
20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
क्रेटा वाहन (CG04/NL/6526)
स्विफ्ट डिजायर वाहन (CG04/PT/7788)
5 मोबाइल फोन
कुल ज़ब्त सामग्री की अनुमानित कीमत: ₹17,00,000/-
Raipur Crime : पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 219/25 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, इस तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज़ी से की जा रही है।
Raipur Crime : इस कार्रवाई में पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तत्परता और सटीकता से कार्रवाई कर शराब तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम किया।