Raipur Crime : रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित केमप्लास्ट प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत एक अकाउंटेंट द्वारा कंपनी के खाते से 1.20 करोड़ रुपये की गबन का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी अकाउंटेंट सागर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur Crime : पुलिस के अनुसार, प्रार्थी अनुराग अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कचना स्थित कंपनी में सागर तिवारी बतौर अकाउंटेंट कार्यरत था और उसे कंपनी के ऑनलाइन बैंकिंग संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन उसने 1 जुलाई 2024 से अब तक विभिन्न खातों में फर्जी ट्रांजेक्शन कर कुल 1.20 करोड़ रुपये अपने निजी लाभ के लिए गबन कर लिया।
Raipur Crime : प्रार्थी की शिकायत पर थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 357/25, धारा 316(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
Raipur Crime : थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की और पूछताछ के बाद आरोपी सागर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने गबन की बात कबूल की है।
Raipur Crime : गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
सागर तिवारी, पिता भागीरथी तिवारी, उम्र 30 वर्ष, निवासी अशोक नगर, सरकंडा, जिला बिलासपुर। फिलहाल पुलिस आरोपी से जुड़ी लेन-देन और अन्य संभावित संलिप्तताओं की जांच में जुटी हुई है।