- नई तबादला नीति की मांग तेज
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजकर नई स्थानांतरण नीति जारी करने की मांग की। कहा गया कि वर्ष 2022 के बाद से सामान्य प्रशासन विभाग ने कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किया है, जबकि सरकार को बने 17 महीने हो चुके हैं। - भारतमाला मुआवजा घोटाले के आरोपी अब भी जेल में
हरमीत सिंह खनूजा, विजय जैन, केदार तिवारी और उमा देवी की न्यायिक रिमांड 29 मई तक बढ़ाई गई। चारों की जमानत याचिकाएं पहले ही खारिज हो चुकी हैं। - CM साय का सुशासन दौरा जारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 10 बजे रायपुर से पेंड्रा रवाना होंगे। पेंड्रा के समाधान शिविर में जनता से सीधा संवाद करेंगे। इसके बाद वे बिलासपुर और फिर मुंगेली पहुंचेंगे, जहां कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से बैठक करेंगे। - घुसपैठियों पर एसटीएफ की सख्ती
राज्य में फर्जी दस्तावेज बनवाने वाले घुसपैठियों की पहचान के लिए एसटीएफ घर-घर दस्तक देगी। अब तक 850 बांग्लादेशियों को राज्य से बाहर भेजा जा चुका है। ठेकेदारों, टेंट हाउस और कबाड़ी कारोबारियों की भी जांच होगी। - कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली का दूसरा चरण
13 मई से शुरू हुई कांग्रेस की “संविधान बचाओ रैली” अब 19 मई को जांजगीर-चांपा में बड़ी सभा के रूप में आगे बढ़ेगी। दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली सभा में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत कई बड़े नेता भाग लेंगे।
Raipur Breaking : निशाने पर सुबह की 5 बड़ी खबरें……

Popular Categories