Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Love Jihad : होटल में राहुल बनकर ठहरा ‘लव जिहादी’ फहीम, ड्रग्स, अश्लील चैट और हथियारों का खुलासा

इंदौर। Love Jihad : शहर में एक बार फिर लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भोपाल का रहने वाला फहीम अंसारी, खुद को राहुल जायसवाल बताकर भोपाल की ही एक हिंदू युवती के साथ महालक्ष्मी नगर स्थित होटल गोल्डन स्काई में रुका हुआ था। युवती को शक हुआ, और जब होटल में जांच हुई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

Love Jihad : फहीम के मोबाइल की जांच करने पर उसमें एमडी ड्रग्स को तौलते हुए फोटो और वीडियो मिले। इतना ही नहीं, मोबाइल में ड्रग्स केस की जमानत की दस्तावेज़, हथियारों की तस्वीरें, और 30 से 40 हिंदू लड़कियों के साथ अश्लील चैट्स भी मिलीं। चैट्स से यह भी सामने आया कि वह लड़कियों को ड्रग्स की लत लगाकर उनका शारीरिक शोषण करता था।

पुलिस को यह भी पता चला है कि फहीम ड्रग्स पैडलिंग और हथियारों की खरीद-फरोख्त से भी जुड़ा हो सकता है। होटल के कमरे से बीयर और शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं।

मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने होटल पहुंचकर फहीम को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद लसुड़िया पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फहीम अंसारी से पूछताछ जारी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रविशंकर महाराज, पूर्व IFS अफसर संजय शुक्ला पर भी FIR दर्ज….

रायपुर। रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज...

Related Articles

Popular Categories