Sunday, July 20, 2025
28.6 C
Raipur

Karnataka News : बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर पलटा एस्कॉर्ट वाहन, 5 पुलिसकर्मी घायल – डिप्टी सीएम सुरक्षित

Karnataka News :  मंड्या, कर्नाटक| कर्नाटक के मंड्या जिले से शुक्रवार शाम एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के काफिले में शामिल एक एस्कॉर्ट वाहन बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा गौड़ाहल्ली के पास हुआ, जब काफिला मैसूर से बेंगलुरु लौट रहा था।

डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 5 घायल

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तेज रफ्तार में चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे वह बगल की सड़क पर जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें महेश, दिनेश, नागराजू, कार्तिक और जयलिंगु के नाम सामने आए हैं। घायलों को तुरंत मैसूर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

डीके शिवकुमार पूरी तरह सुरक्षित

सौभाग्य से, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है। वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्होंने हादसे की जानकारी मिलते ही तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज कराया जाए। मंड्या जिले के एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया।

हादसा कैसे हुआ…

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एस्कॉर्ट वाहन के चालक ने हाईवे पर वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह दुर्घटना घटी। पुलिस का मानना है कि तेज गति और अचानक मोड़ हादसे का कारण हो सकते हैं। फिलहाल, श्रीरंगपटना ग्रामीण थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल का मुआयना और आगे की कार्रवाई

  • स्थान: टीएम होसुर, गौड़ाहल्ली (बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे)
  • कार्यक्रम: मैसूर में आयोजित “साधना समावेश” कार्यक्रम से लौट रहे थे डिप्टी सीएम
  • जांच: एसपी स्तर पर प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार
  • इलाज: मैसूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

Related Articles

Popular Categories