Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Jio’s amazing offer : सिर्फ ₹160 महीने में मिलेगी 3 महीने की अनलिमिटेड कॉलिंग

Jio’s amazing offer : रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया खास प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो कॉलिंग-ओनली सुविधा के लिए बनाया गया है। इस प्लान की कीमत केवल 160 रुपये प्रति माह है और यह प्लान 3 महीने की वैधता के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा, लेकिन डेटा नहीं मिलेगा, जिससे जिन लोगों को इंटरनेट की जरूरत नहीं है और जो घर या ऑफिस में वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह प्लान एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा।

Jio’s amazing offer :इस प्लान के तहत ग्राहक हर महीने 160 रुपये खर्च करके तीन महीने तक बिना किसी रुकावट के लोकल और नेशनल कॉल कर सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए खास है जो केवल कॉलिंग सुविधा चाहते हैं और उन्हें इंटरनेट डेटा की आवश्यकता नहीं होती। जियो का यह नया कॉलिंग-ओनली प्लान उन ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जो कम खर्च में अपनी कॉलिंग जरूरतें पूरी करना चाहते हैं।

Jio’s amazing offer : इससे पहले जियो ने 299 रुपये से ऊपर के रिचार्ज पर जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन देने का ऑफर भी जारी किया था, लेकिन अब कंपनी ने इस कॉलिंग-ओनली प्लान के जरिए अपनी सेवा की पहुंच और बढ़ा दी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories