इंदौर | Indore News : इंदौर से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शूटिंग कोच मोहसिन पर चौथी एफआईआर दर्ज की गई है। इस बार मामला धोखाधड़ी से जुड़ा है। अन्नपूर्णा थाने में देर रात दर्ज की गई इस एफआईआर में आरोप है कि मोहसिन ने अपने ही शूटिंग एकेडमी के छात्र से रायफल दिलवाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपए ठग लिए थे।
Indore News : पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि वह मोहसिन की शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहा था। इसी दौरान मोहसिन ने उससे पैसे लिए, लेकिन न तो रायफल दिलवाई और न ही रकम लौटाई। इससे पहले मोहसिन पर ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण के आरोप में भी मामले दर्ज हो चुके हैं। लगातार सामने आ रहे इन गंभीर आरोपों ने शहर की खेल गतिविधियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।