धार | धार जिले के बदनावर में एक वायरल वीडियो के पीछे का चौंकाने वाला हनीट्रैप रैकेट सामने आया है। वीडियो में मारपीट और ब्लैकमेलिंग की घटना सामने आने के बाद पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह एक सुनियोजित हनीट्रैप गिरोह की करतूत थी।
पीड़ित व्यक्ति को एक महिला द्वारा झांसा देकर बदनावर बुलाया गया, जहां गिरोह के अन्य सदस्य कमरे में घुस आए। उन्होंने व्यक्ति की आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बनाकर मारपीट की और ₹1.58 लाख की फिरौती वसूली। पीड़ित ने लोकलज्जा और बदनामी के डर से रकम दे दी।
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के निर्देश दिए। बदनावर थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह की अगुवाई में पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 3 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी हैं:
-
उत्तम बैरागी
-
कमल सियाल
-
भैय्याजी पटेल
-
एक महिला आरोपी (निचलावास, बदनावर)
वहीं मुख्य आरोपी और गिरोह का मास्टरमाइंड प्रदुम्य उर्फ रॉकी अब भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा और इस हनीट्रैप नेटवर्क की पूरी परतें उधेड़ी जाएंगी।