Monday, July 21, 2025
28.1 C
Raipur

Gwalior News : ग्वालियर में जलजमाव बना जन-जीवन का संकट: VVIP बंगले से लेकर कॉलोनियों तक पानी-पानी, सियासत भी तेज

Gwalior News :ग्वालियर /भूपेन्द्र भदौरिया :ग्वालियर में लगातार हो रही बारिश से जगह -जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है, शहर के दर्जन भर इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है,शहर की मुख्य सड़कों पर पानी भर जाने से धसक गई तो वही दूसरी ओर VVIP बंगलो में भी बारिश का पानी भर रहा है, चाहे फिर वह कलेक्टर SP का बंगला हो,या मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का बंगला या बारिश होते ही पानी भर जाता है, इसके पीछे की मुख्य वजह शहर में पानी निकासी की जगह नहीं होना है,ऐसा ही हाल, ग्वालियर शहर की चारों विधानसभाओ का है, शहर का सबसे पॉस सिटी सेंटर जहां कुछ निगम का दफ्तर है.

Gwalior News : जिसके चारों ओर बारिश होते ही पानी पानी भरा नज़र आता है, इसके साथ साथ हाईकोर्ट में सामने वाली सड़क पर कलेक्ट्रेट के पीछे बनी कॉलोनियों में आदित्यपुरम, डीडी नगर, नारायण बिहार कॉलोनी,गोला का मंदिर इलाकों में पानी भर जाता है जो तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है,शहर में जल भराव को लेकर वही दूसरी ओर सियासत भी शुरू हो गई है जहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर इसको लेकर नगर निगम महापौर को जिम्मेदार बता रहे हैं क्योंकि उनका मानना है की शहर में सारी व्यवस्थाएं निगम के हाथों में रहती है और जिसकी मुखिया महापौर हैं वही कांग्रेस का कहना है कि महापौर कांग्रेस की है

Gwalior News :जिसके चलते सरकार दुर्व्यवहार कर रही है जहां-जहां पर निगम में महापौर बीजेपी का है वहां पर तो सरकार पर्याप्त फंड उपलब्ध कराती है, और समय रहते अधिकारियों को भी सचेत करती है, फंड की कमी होने के कारण निगम पूरी तरह अपना काम करने में अक्षम नहीं है, जिसके चलते शहर के लोगों को परेशान आई का सामना करना पड़ रहा है आज अगर सरकार कांग्रेस की होती तो शायद इस तरीके की परेशानी लोगों को नहीं झेलना पड़ती,

Gwalior News :तो वही नगर निगम कमिश्नर संघ प्रिय का कहना है की हमारी टीम जल भराव को लेकर सक्रिय है, जलप्रदाय विभाग और जनकार्य विभाग के सभी इंजीनियर सक्रिय है बड़े स्तर पर चुकी शहर अपना बड़ा है, तो कही थोड़ा बहुत परेशानी हो सकती हैं,नगर निगम के जो संसाधन जिसने लगभग हमारे पास 20 जेसीबी और डंपर है तो उनके माध्यम से लगातार जहां आंतरिक जो मार्ग खराब है,जहां सड़के खराब है।

Gwalior News :वहां मटेरियल डालकर उनका मोटरेबल बनाने का कार्य किया जा रहा है, इसके साथ-साथ पेंच रिपेयर विभाग द्वारा भी अभी जून और जुलाई अभी तक लगभग 45 सड़के हैं उन पर पेच रिपेयर का काम किया गया है, और इसके साथ-साथ आगे जब भी बारिश होती है तो अस्थाई निकासी कैसे की जा सकती है इस पर लगातार कार्य जारी है, लगभग 15 जगह नालों से अतिक्रमण हटवाया गया है 300 से अधिक नालों में सफाई का कार्य कराया गया है.

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा : बस की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

बलरामपुर। बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा : छत्तीसगढ़ के...

Hareli 2025 : लोककला, भाषा और परंपरा का संगम आज भिलाई की सड़कों पर…..

भिलाई। Hareli 2025 : छत्तीसगढ़ की माटी की महक, लोक...

Related Articles

Popular Categories