Gwalior News: ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग ही अंदाज बुधवार को देखने को मिला। ग्वालियर से बेंगलुरु जा रही स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे सिंधिया शिवपुरी स्टेशन पर पहुंचते ही तेज बारिश के बीच गाना गुनगुनाने लगे। उन्होंने मशहूर गीत सुहाना सफर और ये मौसम हसीं… की कुछ पंक्तियाँ गाईं, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग भी झूम उठे और खुद भी गुनगुनाने लगे।
Gwalior News: यह नज़ारा ट्रेन में मौजूद यात्रियों के लिए बेहद खास और यादगार बन गया। बारिश की फुहारों के बीच सिंधिया का यूं गाना गाना यात्रियों के बीच चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर भी इस पल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिंधिया को मुस्कुराते और मस्ती करते देखा जा सकता है। सिंधिया के इस जुदा अंदाज़ ने यह साबित कर दिया कि एक जननेता जनता से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ता।