Gwalior News : ग्वालियर/भूपेन्द्र भदौरिया : मध्यप्रदेश की ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ परिसर में मूर्ति लगाने का विवाद भले ही राष्ट्रीय स्तर पर उछल रहा है लेकिन ग्वालियर में बुलायी गई आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी की महापंचायत बुरी तरह फ्लॉप रही, लाखों की भीड़ जुटाने की बात कहने वाले नेताओं और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की सभा में हज़ार आदमी भी इकट्ठा नहीं हो सका.
Gwalior News : असल में बीते कुछ महीनों से मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ परिसर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है, वकीलों के बीच दो पक्ष दो राय हैं, जहाँ बार काउंसिल प्रतिमा लगाने के पक्ष में नहीं वहीं अंबेडकर समर्थक वकील चाहते हैं की, प्रतिमा लगायी जाये, मध्य प्रफ़ेश हाईकोर्ट ने भी इस मामले को बार काउंसिल स्तर पर ही निबटाने की सलाह दी है. लेकिन यह विवाद अब सिर्फ़ वकीलों तक समित नहीं रहा. प्रतिमा लगाने के समर्थन में भीम आर्मी और आज़ाद समाजपार्टी भी मैदान में कूद चुकी है.कुछ दिनों पहले भी आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के साथ बाबा साहब के समर्थक ग्वालियर में आंदोलन पर उतरे थे.
Gwalior News : और 11 जून के दिन ग्वालियर में देश भर की अंबेडकर महा पंचायत का ऐलान किया था. इस महापंचायत में देश के कोने कोने से बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायियों के आने के साथ लाखों की भीड़ का दावा किया गया था. इन हालातों को देखते हुए ग्वालियर पुलिस भी अलर्ट पर रही.बुधवार को जब महापंचायत का आगाज किया गया तो, हालातों को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन और पुलिस ने इस महापंचायत को शहर से बाहर आयोजन किए जाने की अनुमति दी और शहर में किसी भी प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया.
Gwalior News : उम्मीद के अनुसार पुलिस ने कार्यक्रम स्थल निरावली चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किया, पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही करीब 300 पुलिसकर्मियों का बल तैनात किया गया. जिससे की हालात बेकाबू ह्मोन की स्थिति में भी आंदोलनकारियों को शहर में एंट्री ना करने दी जाये.हालांकि उम्मीद के उलट यह महापंचायत महज 800 से 1000 आदमी की भीड़ में तब्दील हो गई. is महापंचायत मैं पहुँचे आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र भाटी का कहना है कि यह आंदोलन बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगवाने को लेकर है उन्होंने हर समाज के लिए संविधान दिया हर वर्ग का ध्यान रखा तो हम चाहें तो बाबा साहब कितने अनुयायी हैं कि अगर सड़क पर उतरे तो प्रतिमा लगवाकर ही रहेंगे लेकिन हमें रणनीति के तहत आंदोलन कर रहे हैं और आने वाली 22 जून को भी आर्मी के साथ एक बड़े आंदोलन का आग़ाज़ करेंगे।
Gwalior News : फ़िलहाल उन्होंने शासन और प्रशासन को चेतावनी दी है और उनकी माँगो को पूरा न करने पर बड़े आंदोलन का आवाहन किया है वहीं आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी विनय रतन का कहना है कि, आंदोलन से ग्वालियर का पुलिस प्रशासन डरा हुआ है.सुरक्षा व्यवस्था सम्भाल रहे एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी के मुताबिक कार्यक्रम में सिर्फ 40-50 गाड़ियाँ ही आई इस कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी विनय रतन और रविन्द्र भाटी पहुचे थे.
Gwalior News : इन लोगों ने हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की माँग की है जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया है कि इस मामले में जो भी निर्णय मानी हाईकोर्ट देखा उसके संबंध में सूचना उपलब्ध करायी जाएगी साथ ही उस निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और कृष्ण लाल चंदानी को ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से शहर के निराली चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया था जिसमें क़रीब 250- 300 पुलिसकर्मी थे, इसके साथ ही हाईकोर्ट परिसर के बाहर और फूल बाग़ चौराहे समेत शहर के कुछ अन्य पॉइंट्स पर भी पुलिस बल तैनात किया गया था जिससे कि शहर में किसी तरह की अव्यवस्था या सौहार्द है न बिगड़े आंदोलनकारियों ने भी पुलिस को आश्वासन दिया है कि वह प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे.