Gwalior News : ग्वालियर : ग्वालियर के महाराजपुरा गांव में देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर टहल रहे युवक आकाश गुर्जर को गोली मार दी। गोली उसकी कमर के नीचे लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Gwalior News : वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में घटना की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। फिलहाल महाराजपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।