रायपुर। 2 जून 2025 – रायपुर में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली है। लगातार कुछ दिनों की तेजी के बाद अब बाजार स्थिर है, जिससे खरीददारों और निवेशकों के लिए यह एक अच्छा मौका बन गया है।
आज रायपुर में 22 कैरेट सोना ₹90,000 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना ₹94,500 प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। ये दरें रविवार की तुलना में पूरी तरह स्थिर हैं। वहीं चांदी की बात करें तो 1 ग्राम चांदी ₹114 और 1 किलो चांदी ₹1,14,000 में उपलब्ध है।
जानकारों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिरता और घरेलू मांग में संतुलन की वजह से दामों में ठहराव आया है। ऐसे में जो ग्राहक गहनों की खरीद या निवेश की योजना बना रहे हैं, उनके लिए आज का दिन लाभदायक हो सकता है।
हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना
विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सोना खरीदते समय BIS हॉलमार्क जरूर जांचें।
-
22 कैरेट = 916
-
24 कैरेट = 999
-
18 कैरेट = 750
इससे सोने की शुद्धता की पुष्टि होती है और खरीदार ठगी से बच सकता है।